मजदूर कांग्रेस की बैठक में सदस्यों को ई-श्रम कार्ड से जोड़ने का निर्णय
प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन करने का भी प्रस्ताव पारित
महागामा प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की झारखंड शाखा गोड्डा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता गोड्डा शाखा के अध्यक्ष समुएल हांसदा ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी सदस्यों को श्रम कार्ड से जोड़ा जाएगा, जिससे श्रमिकों को उनके अधिकार और योजनाओं का लाभ मिल सके. इसके अलावा, यह तय किया गया कि आगामी बैठक में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में प्रवीण मिश्रा, सौरभ पासवान, सलोमी बास्की, कंचन देवी, वलारा किस्कू, संजीव हांसदा, संजय हांसदा, मानिक कुमार, मनोज राय, श्रीकांत महतो, अर्जुन दास सहित विभिन्न प्रखंडों से अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है