अधिक से अधिक नये सदस्यों को जोड़ें व संगठन को करें मजबूत

25 फरवरी को जिले में आयोजित होगा धरना-प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 11:39 PM
an image

राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर राजमहल हाउस में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता राज्य परिषद सदस्य बाबूलाल किस्कू ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी सदस्य एकजुट होकर कार्य करें और सदस्यता अभियान को चलायें. अधिक से अधिक सदस्यों को पार्टी में जोड़ने का कार्य करें. उपस्थित जिला सचिव दीप नारायण यादव ने कहा कि भू-विस्थापित एवं ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं को लेकर 25 फरवरी को जिले में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा एवं 15 से 17 फरवरी तक रांची में तीन दिवसीय पार्टी क्लास का आयोजन होगा. इसमें गरीब, किसान, मजदूर एवं भू-विस्थापित की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की जायेगी और समस्या का समाधान कराने के लिए पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए रणनीति भी बनाएगी. उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा किसान गरीब मजदूर के आवाज को बुलंद किया है. मौके पर सुरेश प्रसाद यादव, राजेंद्र ठाकुर, मोहम्मद मनीरूद्दीन, रामजी साह, सोनाराम मड़ैया, मोहम्मद इमरान, गुरु प्रसाद हाजरा, निहारिका कुमारी, सांझली मुर्मू, शांति पहाड़ीन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version