18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्मिक व प्रशिक्षण कोषांग की समीक्षा कर दिये जरूरी निर्देश

डीसी जिशान कमर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

गोड्डा समाहरणालय स्थित डीसी कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी जिशान कमर की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर कार्मिक कोषांग एवं प्रशिक्षण कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीसी ने कार्मिक कोषांग और प्रशिक्षण कोषांग द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों के अलावा आवश्यक कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिये. साथ ही कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान कर्मी, द्वितीय मतदान कर्मी एवं तृतीय मतदान कर्मी सभी के प्रशिक्षण का कार्य ससमय करा लिया जाये. प्रशिक्षणार्थियों को इवीएम में मॉक पोल कैसे कराया जाता है, मॉक पोल के उपरांत पर्चियों को सुरक्षित रखना है या फिर क्या किया जाना है, आदि से संबंधित बातों की विवरणी के संबंध में विचार विमर्श की गई .ताकि प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण में सहूलियत हो. उन्होंने प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण कैलेंडर ससमय तैयार लिये जायें एवं तिथिवार सभी को चुनाव से संबंधित पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाये. इस दौरान डीसी ने अपर समाहर्ता, गोड्डा प्रेमलता टुडू को निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों से संबंधित रिपोर्ट सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से मांग कर सुधार कर लें. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, रितेश जयसवाल, डीएसइ मिथिला टुडू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें