किराये के विवाद में भाई-भतीजे को पीटकर किया जख्मी, अस्पताल में भर्ती
पिछले अक्टूबर माह में भी इसी प्रकार की हुई थी घटना
पथरगामा के माल रामपुर गांव में मोबाइल टावर का रेंट लेने के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को पीटकर जख्मी कर दिया. पिटाई से बड़े भाई अशोक पंजियारा व पुत्र सुमित कुमार बुरी तरह घायल हो गया. दोनों को सिर में चोट लगी है और उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पिटाई के शिकार अशोक पंजियारा ने बताया कि छोटे भाई नबोध पंजियारा व उनके तीनों लड़के सत्यम, शिवम व सुंदरम ने पीटकर जख्मी कर दिया है. बताया कि उनके मां के नाम पर टावर का रेंट आता है. रेंट के रूप में 65 हजार की रकम मिली थी, जिसमें नबोध पंजियारा भी कुछ रकम चाहता था. नहीं देने पर ही विवाद बढ़ गया. बताया कि सोमवार को भी इस मामले में मारपीट हो गयी थी, जिसमें वे घायल हो गये थे. इसकी शिकायत पुलिस से की गयी, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गयी. साथ ही बताया कि पिछले अक्टूबर माह में भी इसी प्रकार की मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें वे घायल हेा गये थे. बार-बार उनके साथ मारपीट की घटना हो रही है. शिकायत करने के बाद भी पुलिस तनिक भी गंभीर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
