15 दिसंबर से शुरू होगी धान की खरीदारी, 24 घंटे के अंदर किसानों के खाते में होगा भुगतान

गोड्डा जिले में दो लाख क्विंटल धान क्रय का लक्ष्य निर्धारित, 33 केंद्रों में होगी धान अधिप्राप्ति

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 11:29 PM
an image

स्थानीय किसान भवन परिसदन में डीसी जिशान कमर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए 15 दिसंबर से धान खरीदारी किये जाने की जानकारी दी. बताया कि धान क्रय सेंटर खुलने के साथ ही किसानों का धान खरीदा जायेगा. सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदारी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गयी है. खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में दो लाख क्विंटल धान क्रय किये जाने का लक्ष्य गोड्डा जिले के लिए रखा गया है. सरकार द्वारा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये एवं बोनस 100 रुपये निर्धारित है. कुल 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से धान का क्रय किया जाएगा. जिले में धान अधिप्राप्ति के लिए कुल 33 केंद्रों को सूचीबद्ध किया गया है. धान विक्रय करने के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े, इसलिए क्षेत्र के निकटतम लैंपस/पैक्स को टैग किया गया है.

पीएफएमएस के माध्यम से किसानों को मिलेगी 50 फीसदी राशि

बताया कि किसानों से खरीदे गये गये धान की राशि का 50% भुगतान 24 घंटे के अंदर पीएफएमएस के माध्यम से बैंक खाते में किया जायेगा. जिले के विभिन्न लैंपस व पैक्स में किसानों के धान का क्रय किया जाएगा. इस बाबत डीसी ने किसानों से आग्रह किया है कि वे अपने धान को सहकारी समितियों के यहां ही बेचें. उन्हें प्रति क्विंटल 2400 रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा. डीसी ने यह भी बताया कि धान लेने के बाद 24 घंटे के अंदर लिये गये धान का भुगतान उनके खाते में पीएफएमएस के माध्यम से कर दिया जाएगा. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version