गोड्डा जिले के तीनों विस के लिए आज वोट डाले जाएंगे. तीनों विस के कुल 9,65,781 मतदाता जिले के तीनों विस के कुल 39 अभ्यर्थियों के पक्ष में मतदान करेंगे. गोड्डा विस में कुल 15 अभ्यर्थी, महागामा में 10 व पोड़ैयाहाट में कुल 13 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं. आज होने वाले मतदान को लेकर तीनों विस के लिए पोलिंग पार्टियों को सिकटिया के पॉलिटेक्निक कॉलेज से रवाना किया गया. वे सभी अपने-अपने बूथों पर पहुंच चुके हैं. पोलिंग पाटियों को इवीएम, बैलेट बॉक्स आदि के वितरण के लिए मंगलवार की सुबह बुला लिया गया था. तीनों विस के निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ बैजनाथ उरांव, महागामा एसडीओ आलोक वरन केसरी तथा पोड़ैयाहाट के आरओ रितेश कुमार जायसवाल की मौजूदगी में पोलिंग पार्टियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण कर दिया गया है. मतदान सामग्री के वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया था. तीनों विस के लिए अलग काउंटर के माध्यम से पोलिंग पार्टियों को बुलाकर समान हस्तगत करा दिया गया था. मतदान सामग्री वितरण होने के दौरान स्वयं डीसी जिशान कमर पोलिटेक्निक कॉलेज में मौजूद दिखे. उन्होंने भी जिले के तीनों निर्वाची पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. हालांकि सुबह से ही पोलिंग पार्टियों को सामग्री दे दी गयी. इस बीच किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई. दोपहर तक कमोबेश सभी पोलिंग पार्टियों को सामान हैंडओवर कर वाहन से चुनाव कराये जाने के लिए भेज दिया गया था. वोटिंग कराये जाने के लिए तीनों विस के मतदान कर्मियों को वाहनों में भेजा गया. इनके साथ सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस को लगाया गया है. चुनाव के पहले व बाद में इवीएम लाने की सारी जिम्मेवारी सेक्टर पुलिस व दंडाधिकारियों की होगी. उनकी देखरेख में इवीएम आदि सुरक्षित रूप से वज्रगृह तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही चुनाव को लेकर भारी संख्या में मजिस्ट्रेट व दंडाधिकारी भी लगाये गये हैं. इसके अलावा मतदान को लेकर जिले भर के विस के लिए क्यूआरटी का भी गठन किया गया है. क्यूआरटी द्वारा किसी प्रकार की सूचना पर अविलंब एक्शन लिया जाएगा. इसके अलावा जिला प्रशासन आज होने वाले मतदान को लेकर अलर्ट मोड में हैं. सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है और तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है