फुटबॉल प्रतियोगिता में संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर बना विजेता
प्रतियोगिता में कुल छह टीमें हुईं शामिल
संत माइकल एंग्लो इंडियन स्कूल मोहनपुर में राष्ट्रीय स्पोर्ट डे के अवसर पर एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया. फुटबॉल प्रतियोगिता में जिलेभर के अलग-अलग स्कूलों से 12वीं क्लास के छात्रों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में कुल छह टीम शामिल हुई. इस दौरान फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर व संत थॉमस डकैता स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर की टीम ने फाइनल मैच जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया. उपविजेता संत थॉमस स्कूल डकैता. प्राचार्य बीजू कावुंकल ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया. मौके पर उपप्रधानाचार्य, शिक्षक अभिषेक झा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है