24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आबकारी के कर्मियों पर हवाई फायरिंग मामले में दर्ज नहीं हो सकी प्राथमिकी

बोहा में असामाजिक तत्वों द्वारा कुल तीन राउंड की गयी थी फायरिंग

पथरगामा के बोहा में अवैध शराब के मामले में कार्रवाई करने गयी आबकारी विभाग के पुलिस कर्मियों को भगाने के लिए की गयी हवाई फायरिंग मामले में खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी है. घटना के 24 घंटे के बाद भी इस मामले में किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. आबकारी विभाग से पूछे जाने पर बताया गया कि इस मामले में आवेदन नहीं दिया गया है. वरीय अधिकारी से बातचीत कर आवेदन दिया जाएगा अथवा विभाग की ओर से ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. मालूम हो कि छापेमारी करने गयी टीम को भगाने के लिए बोहा में असामाजिक तत्वों द्वारा कुल तीन राउंड फायरिंग की गयी थी. इसके बाद आबकारी विभाग की टीम वहां से निकल गयी तथा पथरगामा थाना की पुलिस को सूचना दी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं होना सवाल खड़ रहा है. दूसरा, इस प्रकार मामले में पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से ऐसे तत्वों का मन बढ़ेगा. जब विभाग को ही ऐसे तत्व खदेड़ने का काम कर रहे हैं, तो आम लोगों का क्या हश्र होगा. ऐसे में कोई आम आदमी पूरे मामले पर चुप्पी साधने का ही काम करेगा. समाज हित में तथा अपने हित में कम से कम पूरे मामले पर पुलिसिया कार्रवाई होनी चाहिये व प्रोपर एक्शन भी प्रशासन को लेना चाहिये, ताकि ऐसे तत्वों पर नकेल कसी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें