क्विज प्रतियोगिता में राजनीति विज्ञान सेमेस्टर 2 के छात्र संगम रहा अव्वल

गोड्डा कॉलेज में संविधान दिवस को लेकर सप्ताह समारोह का किया जा रहा आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 11:41 PM

स्थानीय गोड्डा कॉलेज में संविधान दिवस को लेकर सप्ताह समारोह का आयोजन किया जा रहा है. एनएसएस की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मानव शास्त्र विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रो रीबा वाणी तिर्की ने बताया कि दो दिनों तक संविधान के विषय पर गोष्ठी एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. क्विज प्रतियोगिता में राजनीति विज्ञान के सेमेस्टर 2 के छात्र संगम कुमार ठाकुर ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान भूगोल विभाग के सेमेस्टर -2 के छात्र मिथुन कुमार व तीसरे स्थान पर शिक्षा संकाय के विनय कुमार आनंद ने पाया. भाषण प्रतियोगिता में सेमेस्टर -2 की शिखा कुमारी ने प्रथम, शिक्षा विभाग की रश्मि भारत द्वितीय व शिक्षा विभाग की शिखा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. निर्णायक मंडली में डॉ इंदिरा तिवारी, डॉ विवेकानंद सिंहव डॉ मीरा कुमारी थे. वक्ताओं ने जानकारी दिया कि 26 नवंबर 1949 को हमारे भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ. इसलिए इस दिन संविधान दिवस मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की 125वीं जयंती पर 2015 से संविधान दिवस मनाने की घोषणा की थी. इसका उद्देश्य संविधान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है. कार्यक्रम में गोड्डा कॉलेज के एनएसएस 1, 2, 4 एवं 5 यूनिट के कोऑर्डिनेटर द्वय प्रो बासुकीनाथ झा, डॉ मनीष कुमार दुबे एवं डॉ नूर नवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version