महागामा के बलिया में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा, चपेट में आने से बाइक सवार घायल
राजमहल परियोजना में कार्यरत पारिवारिक सदस्य को लाने जा रहा युवक आया ट्रैक्टर की चपेट में
महागामा थाना क्षेत्र के बलिया गांव स्थित शहीद देव कुमार महतो चौक पर ट्रैक्टर पलटने से बाइक सवार घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को रेफरल अस्पताल महागामा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने घायल का इलाज किया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ललमटिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी निर्मल हांसदा बलिया गांव के सड़क से गुजर रहा था. इस दौरान धनकुंडा से सेंट्रिंग का सामान लेकर आ रहे ट्रैक्टर का डाला अचानक अनियंत्रित होकर बाइक सवार के ऊपर पलट गया. इसकी चपेट में आने से बाइक सवार का पैर जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की तत्परता से घायल को आनन-फानन में बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया. घटना में बाइक सवार का बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया. बताया जाता है कि घायल युवक अपने परिवार के सदस्य को राजमहल परियोजना से लाने जा रहा था. इसी दौरान घटना घटी.
कार के धक्के से मां-बेटा घायल
वहीं दूसरी घटना में महागामा के दियाजोरी चौक के पास कार के धक्के से बाइक सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में महागामा के डोमाचक निवासी मुबील आलम (24 वर्ष) व महमूदा खातून (55 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से रेफरल अस्पताल महागामा पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर घायल को गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल मां-बेटा जमनीकोला गांव से जनाजे में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे. इस दौरान घटना घटी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है