गोड्डा-सुंदरपहाडी मार्ग पर हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, तीन दिनों के अंदर दो की गयी जान
निपनियां से बंका मोड़ डीजल लेने बाइक से गया युवक हुआ दुर्घटना का शिकार, आये दिन हो रहे हादसे
गोड्डा-सुंदरपहाड़ी मार्ग पर बंका मोड़ के समीप हाइवा की चपेट में आने से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निपनियां गांव के युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम दीपक कुमार (23 वर्ष) पिता अनिल महतो है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. युवक अपने गांव निपनियां से बंका मोड़ डीजल लेने बाइक से आया था. इसी दौरान बंका मोड़ होकर जा रहे अज्ञात हाइवा वाहन की चपेट में आने से हादसा हो गया. युवक को स्थानीय लाेगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. युवक की मौत पर पूरा परिवार गमगीन हो गया. युवक की मां सदर अस्पताल में ही सिर पटककर रोने लगी. लोगों के लाख समझाने के बावजूद भी परिजनों के आंसू थम नहीं रहे थे. गांव के लोग भी सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंच गये. देर रात होने के कारण दूसरे दिन सोमवार की सुबह शव का पोस्टमॉर्टम किया जा सका. पुलिस द्वारा फिलहाल अज्ञात हाइवा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सड़क दुर्घटना के मामले में लगातार हो रही वृद्धि :
सड़क दुर्घटना के मामले में उत्तरोत्तर वृद्धि दर्ज की गयी है. बीते एक माह में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई है. अभी दो दिन पहले पोड़ैयाहाट के हरियारी गांव के अधेड़ की भी कार की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. वहीं 15-17 दिन पहले गोड्डा महागामा रोड पर रंगमटिया के समीप इसीएल में काम करने जा रहे अधेड़ की हाइवा के चपेट में आने से ही मौत हुई थी. इसके पहले ठाकुरगंगटी व पोड़ैयाहाट के सुनील सोरेन की मौत भी अज्ञात वाहन की चपेट में होने से हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है