महागामा पुलिस ने दो देसी कट्टा के साथ ठाकुरगंगटी के युवक को दबोचा, भेजा गया जेल

महागामा के गोविंदपुर से हनवारा जाने वाले मार्ग पर पकड़ा गया युवक

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 11:08 PM

महागामा पुलिस ने दो देसी कट्टा के साथ ठाकुरगंगटी के युवक पकड़ा है. इस बाबत गोड्डा एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने अपने कक्ष में प्रेसवार्ता कर बताया कि पकड़े गये युवक का नाम लक्ष्मण मड़ैया है, जो ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बभनिया गांव का रहने वाला है. यह भी कहा कि महागामा पुलिस की दिवा गश्ती टीम ने महागामा के गोविंदपुर से हनवारा जाने वाले मार्ग पर उक्त युवक को दबोचा है. पुलिस की गाड़ी देखते ही युवक भागने की फिराक में था, जिसको पुलिस द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया. युवक का पीठ पर एक काले रंग का बैग था. इसकी तलाशी लेने पर पुलिस को दो देसी कट्टा हाथ लगा. पुलिस द्वारा तत्काल उस स्थल से देशी कट्टा के साथ काले रंग के बैग को भी बरामद किया गया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछने का प्रयास किया गया कि वह हथियार कहां ले जा रहा था. लेकिन पुलिस को युवक की ओर से संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पाया है. बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार यह हथियार कहां से आया और कहां ले जाया जा रहा था. क्योंकि एक बात तो यह क्लियर है कि गिरफ्तार युवक हथियार को कहीं खपाने जा रहा था. उक्त लड़के को रीसिवर के रूप में प्रयोग किया जा रहा था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. छापेमारी दल में पुअनि शिव दयाल सिंह, पुअनि मनोज कुमार पाल, राज गुप्ता, पुअनि अंकित कुमार झा व रिजर्व गार्ड के पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version