अभाविप ने मनाया 76वां स्थापना दिवस, संगोष्ठी आयोजित
सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में अभाविप की पहचान
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से 76वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दौरान प्रखंड परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश कुमार ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि विश्व का सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में अभाविप की पहचान है. उन्होंने कविता के माध्यम से कहा कि जिस दिन सोया राष्ट्र जगेगा, दिस दिस फैला तमस हटेगा. कहा कि यह संगठन नया भारत, सशक्त भारत तथा ””””एक भारत-श्रेष्ठ भारत”””” के संकल्प को साकार करने में निरंतर कार्यरत हैं. मौके पर नगर मंत्री ब्रजेश कुमार, लक्ष्मण रवानी, ऋतिक कुमार, उत्तम कुमार, सोनू, अंकित, अभिषेक, हिमांशु, प्रियांसु, अमरेंद्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है