सुंदरपहाड़ी के कैरासोल गांव में आदिवासी महिला की करंट लगने से मौत
मार्ग पर झुके हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हुआ हादसा
सुंदरपहाडी के कैरासोल गांव में आदिवासी महिला की करंट लगने से मौत हो गयी है. मृतक महिला का नाम रानी टुड्डू (32 वर्ष) है. महिला कैरासोल गांव की रहने वाली है, जबकि घटना हाट से लौटने के दौरान मिर्चातरी के समीप हुई है. महिला देर शाम हाट से घर कैरासोल लौट रही थी. तभी मार्ग पर झुके हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हादसा हुआ है. महिला द्वारा तार के खतरे को नहीं समझते हुए हाथ से ही हटाने का प्रयास किया. बताया जाता है कि वहां तार काफी झुक गया था, जिसको हटाने का प्रयास महिला ने किया. इसी दौरान महिला करंट लगने के बाद वहीं पर गिर गयी. इसकी सूचना मिलने पर देर शाम सुंदरपहाड़ी थाना के दारोगा लखी नारायण को भेजा गया. आज शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया इस मामले में यूडी केस दर्ज किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है