खजूर तोड़ने दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बच्चे की मौत

विद्युत तार काफी नीचे से गुजने के कारण हुआ हादसा, ग्रामीणों ने लगाये आरोप

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 11:10 PM

बसंतराय थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव में बुधवार की दोपहर खजूर तोड़ रहे एक 12 वर्षीय बच्चे की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की खबर पाकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बच्चे की पहचान थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव निवासी मंटू मांझी के पुत्र कन्हैया मांझी (12 वर्ष) के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि लंबी लाठी से पेड़ से खजूर तोड़ने के क्रम में पेड़ के करीब से गुजर रहे हाइ टेंशन की तार की चपेट में आ गया और मूर्छित होकर जमीन गिर पड़ा. ग्रामीणों की मदद से बसंतराय के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पथरगामा अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी. बताया जाता है कन्हैया बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था. कन्हैया मांझी तीन भाई है, जिसमें वह सबसे छोटा था. वहीं घटना के बाद परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताते चलें कि विभागीय लापरवाही से प्रखंड क्षेत्र में अब तक दर्जनों लोगों की मौत करंट लगने से हो चुकी है. पूरे प्रखंड क्षेत्र में जर्जर पड़े तार को अब तक नहीं बदला गया है. ग्रामीणों ने बताया तार काफी नीचे होने के कारण बच्चे के हाथ में लाठी के संपर्क में आ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version