11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी की दीवार से दबकर महिला की मौत, मवेशी भी मरा

चिलरा पंचायत के बलिया गांव में हुआ हादसा, मलबे में दबी महिला

पथरगामा प्रखंड के चिलरा पंचायत के बलिया गांव में मिट्टी की दीवार से दबकर महिला के साथ मवेशी की मौत हो गयी है. घटना रविवार के सुबह की बतायी जाती है. मृतक 47 वर्षीय जुलेखा के मौत की घटना की जानकारी के बाद थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल किया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना में महिला के ऊपर मिट्टी की दीवार गिरने से गर्दन तक मलवे में दब गयी.

सुबह को गुहाल की सफाई कर रही थी महिला

रविवार की सुबह छह बजे बलिया निवासी जुबेर कृषि कार्य के लिए बहियार चला गया था. इस दौरान जूलेखा घर की सफाई में लग गयी थी. इसी क्रम में पास ही बछड़े को पुराने मिट्टी की दीवार से सटाकर बांध दिया. पुन: सफाई कार्य में लग गयी. अचानक मिट्टी की दीवार सीधे महिला के शरीर पर गिर गया. महिला के साथ बछड़ा भी मलबे के ढेर में दब गया. मौके पर ही महिला व बछड़े की मौत हो गयी. पथरगामा थाना को सूचना मिलने पर दलबल के साथ बलिया गांव पहुंची. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेज दिया. मृतका अपने पीछे पति जुबेर समेत दो पुत्र व दो पुत्रियों को छोड़ गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पुत्र दैनिक मजदूर के तौर पर बाहर काम करता है. दो पुत्री की शादी पहले ही हो गयी है. संबंध में थाना प्रभारी अभिनव आनंद ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें