Loading election data...

छत पर बारिश का पानी साफ करने के दौरान पैर फिसलने से गिरे वृद्ध की मौत

गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 11:25 PM

गोड्डा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपूर गांव में छत पर जमा बारिश को हटाने के दौरान पैर फिसलने से वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक का नाम भगवान प्रसाद महतो बताया जाता है. बताया जाता है कि मृतक भगवान प्रसाद महतो रामपुर गांव में छत पर बारिश का जमा पानी हटाने का काम कर रहे थे. तभी पैर अचानक फिसल गया. इसके बाद श्री महतो छत से नीचे गिर गये. गिरने से सिर बुरी तरह फट गया और काफी रक्तस्नाव भी हुआ. इसके बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी. चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना असपताल प्रबंधन द्वारा दी गयी. अस्पताल में मौजूद पुलिस पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद यादव ने मामले में पहुंचकर बयान लिया. साथ ही शव का पंचनामा भी किया गया. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमॉर्टम के उपरांत परिजनों को शव सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि बयान लिए जाने के बाद मामले को मुफस्सिल थाना भेजा जाएगा. वहां मामले में संभवत: यूडी केस दर्ज किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version