कांग्रेसियों ने मशाल जुलूस निकालकर आयकर विभाग की कार्रवाई पर जताया रोष
भाजपा के खिलाफ लोकतंत्र को खत्म करने का लगाया आरोप
गोड्डा जिले के कांग्रेस की ओर से आयकर विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए मशाल जुलूस निकाला गया. जिला कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ता मशाल जुलूस निकालकर मुख्य बाजार होते हुए कारगिल चौक तक पहुंचे. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव कर रहे थे. कारगिल चौक पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. फरवरी माह में कांग्रेस के बैंक खाते को फ्रीज करने का काम किया गया. यह कार्य लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले किया है. कहा कि 28 मार्च को आयकर विभाग ने कांग्रेस को 1823.08 करोड़ रुपये की राशि भुगतान को लेकर नोटिस भेजा गया, मगर आयकर विभाग ने खाते से 135 करोड़ रुपये की निकासी कर ली है. स्पष्ट है कि आयकर विभाग कांग्रेस के खिलाफ अवैध व अलोकतांत्रिक कार्रवाई पूर्व नियोजित तरीके से कर रही है. कहा कि मामले को लेकर कांग्रेस का विरोध लगातार जारी रहेगा, ताकि देश को ऐसी व्यवस्था से बचाया जा सके. मौके पर ज्योतिंद्र कुमार झा, विनय ठाकुर, सुमित कुमार बिट्टू, सुशीला देवी, राजेश गुप्ता, राजेश मंडल, सोनी कुमार सिंह, कपिलचंद्र मंडल, रवि आनंद, अभय जायसवाल, सत्यम कुमार झा, मुकेश कुमार, जुगनू अली, सोनू कुमार, अनिल यादव आदि मौजूद थे.