Loading election data...

मध्याह्न भोजन के कार्य से वंचित किये जाने पर रसोइया ने की शिकायत

साजिश के तहत स्कूल में खाना बनाने से वंचित करने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 11:14 PM

कुर्मीचक मध्य विद्यालय के रसोईया को निर्धारित किये गये रूटीन के अनुसार भोजन नहीं पकाने दिये जाने की शिकायत लेकर रसोईया सुरेश्वरी देवी, प्रतिमा देवी, मो सुशीला तथा किरण देवी सोमवार को मुफस्सिल थाना पहुंचीं और थाना प्रभारी के समक्ष अपनी बातों को रखा. उन्होंने बताया कि प्रबंधन समिति की अध्यक्ष मंजू देवी, उपाध्यक्ष राजीव रंजन तथा सीआरपी जितन पंडित द्वारा प्रताड़ित कर उन्हें स्कूल में घुसने नहीं दिया जा रहा है. रसोईया ने जिला प्रशासन एवं शिक्षा पदाधिकारी से मांग किया कि विद्यालय में हो रहे मनमानी की अपने स्तर से जांच कर उचित कार्रवाई की जाये. कहा कि मामले को एसडीओ के समक्ष भी रखा जाएगा. इस मामले को लेकर झारखण्ड राज्य विद्यालय रसोईया संघ की गोड्डा जिला अध्यक्ष सुरेश्वरी देवी ने बताया कि प्रबंधन समिति की अध्यक्ष मंजू देवी, उपाध्यक्ष राजीव रंजन द्वारा झूठा आरोप व साजिश के तहत आरोप लगाकर स्कूल में खाना बनाने से वंचित करने का काम किया गया है. बताया कि इस पर बीपीओ सुधीर हांसदा ने बीते शुक्रवार को विद्यालय में जांच के लिए पहुंचे थे. लेकिन मामला कुछ नहीं निकला. भोजन कार्य करने से वंचित कुर्मीचक गांव की रसोईया ने डीसी जीशान कमर एवं डीएसई से पुनः विद्यालय में भोजन पकाने की अनुमति देने का आग्रह किया है. कहा कि साजिश के तहत हटाने का काम किया जा रहा है, जिसमें संकुल स्तर के सीआरपी की भूमिका भी संदिग्ध है. बताया कि यदि पुनः विद्यालय में भोजन पकाने की अनुमति नहीं दी जाती है, तो 26 जुलाई को चारो रसोईया उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे. इस मामले पर प्रदेश सचिव सह प्रभारी गोड्डा मनोज कुमार कुशवाहा ने कहा कि वार्ता साकारात्मक नहीं होने पर यह आंदोलन अगस्त माह में पुनः जोरदार तैयारी के साथ किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version