पत्नी पर हमला करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज, आरोपी पति फरार
पत्नी के मौत की आशंका होने के बाद से गायब हुआ आरोपित पति
शराबी पति ने पत्नी को चाकू से हमला कर घायल करने के मामले में पीड़िता की मां ने मंगलवार को थाने में आवेदन देकर शराबी पति के ऊपर कांड संख्या 57/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. घायल पत्नी का उपचार कराया जा रहा है. मालूम हो कि बसंतराय के पकड़िया गांव में शराबी पति ने पत्नी को चाकू से गोदकर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया था. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. महिला का इलाज पथरगामा अस्पताल में कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. मामले को लेकर मंगलवार को बसंतराय थाना में आरोपी पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दिये आवेदन में घायल महिला की मां ने लिखा है कि बेटी मीना देवी (26 वर्ष) की शादी 10 वर्ष पूर्व गोड्डा के कुर्मी चक सरौनी में गन्नो मांझी के साथ हुई थी. पति अक्सर शराब पीकर बेटी को पीटता और प्रताड़ित किया करता था. अभी हाल ही में वह मायके पकड़िया गांव आयी थी. रविवार की देर रात दामाद घर आया और खाना खाकर कुछ देर बाद शौचालय के बहाने पत्नी को घर के पास स्थित पावर ग्रिड के पास ले गया और चाकू से उसके ऊपर कई प्रहार किया. जिसमें वह बेहोश हो गयी थी. पत्नी को मरा हुआ समझकर पति वहां से भाग गया. कुछ देर बाद जब बेटी को होश आया, तो वह खून से लथपथ हाल में किसी तरह घर पहुंची. इसके बाद स्थानीय मुखिया और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है