पानी निकास को लेकर भिड़े दो पक्ष, आधा दर्जन से अधिक घायल

जान मारने की नीयत से लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमले का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 11:52 PM
an image

ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के गौरीचक गांव में रविवार की शाम वर्षा का पानी घर से बाहर निकलने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस संबंध में पीड़िता बीवी कसीमा खातून ने थाना में आवेदन देते हुए बताया है कि घर के पास की गली में वर्षा का पानी और मलबे को साफ कर रही थी. तभी पड़ोसी सलमान, अफरीदी, रउप व अन्य ने आकर गली साफ करने से मना किया. इस दौरान सलीम (45), मोकर्रम (35), सलमान (22), अफरीदी (19), इश्तियाक (25), कलम (45), रउप (52) ने मिलकर मारपीट करना शुरू किया. लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी आदि लेकर सभी लोग आ गये. बीवी कसीमा खातून के पति शेख मोहम्मद, पुत्र अब्दुल मन्नान, मोहम्मद जाहिद व सना खातून के साथ बेरहमी से मारपीट करने लगा. जान मारने की नीयत से लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी आदि से ताबड़तोड़ वार किया. इसमें बीवी कसीमा खातून के परिवार के पांच सदस्य घायल हो गये. अब्दुल मन्नान (40) का सर फटा है. बीवी कसीमा (36) का हाथ जख्मी हो गया है. महमूद का दाहिना हाथ भी टूट गया है और काफी चोट लगी है. जाहिद के कान के पास जख्म है और अंगूली कटा है. काफी चोट भी लगी है. सना खातून भी चोटिल हुई है. सभी घायलों का इलाज हरि देवी रेफरल अस्पताल में चल रहा था. गंभीर जख्म होने के कारण चिकित्सक द्वारा अब्दुल मन्नान (40), महमूद (38), बीवी कसीमा (36) को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया है. बीवी कासीमा ने आवेदन में यह भी लिखी है कि मारपीट के क्रम में उसकी परिवार की सदस्या सना खातून के कान का सोने के जेवरात और गले के चांदी का गहना छीन लिया गया है. हालांकि दूसरे पक्ष के भी एक-दो व्यक्ति मारपीट में घायल हुए हैं. द्वितीय पक्ष के शेख रउप ने थाना में आवेदन दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी द्वारा प्रथम पक्ष की आवेदिका बीवी सीमा खातून के आवेदन पर गौरीचक ग्राम निवासी सलीम, मुकर्रम, सलमान, अफरीदी, इश्तियाक, कलाम, रउप के विरुद्ध थाना कांड संख्या 28/2024 के तहत धारा 126 /117(2)115 (2)/ 303(2)/109(1)/3(5) बीएनएस दर्ज किया गया है. द्वितीय पक्ष के आवेदक शेख रउप के आवेदन पर गौरीचक गांव के ही अब्दुल मन्नान, मोहमूद जाहिद, नजरुल, भूटकू, तजीमन खातून, सईदा, महमूद के विरुद्ध कांड संख्या 29 2024 के तहत धारा 126/115(2)/117(2)/109(1)/351(2)352/3(5) बीएन एस मामला दर्ज किया गया है. पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version