श्रम मंत्री से मिलीं हटायी गयी रसोईया व संयोजिका, मिला आश्वासन

झूठा आश्वासन देकर अनशन तोड़वाने का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 10:51 PM

गोड्डा सदर प्रखंड के कुर्मीचक स्कूल से हटायी गयी रसोईया व संयोजिका सोमवार को श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव से मिलीं. रसाेईया संयोजिका संघ की ओर से जिला प्रभारी मनोज कुशवाहा ने मंत्री श्री यादव को पूरे मामले से अवगत कराया. कहा कि वेवजह डीएसइ द्वारा सबों को हटा दिया गया है. इसके बाद उनके द्वारा आमरण अनशन किया गया था. लेकिन झूठा आश्वासन देकर अनशन तुडवाया गया. परंतु अब तक बहाल नहीं किया गया है. उनकी बातों को सुनने के बाद मंत्री श्री यादव ने डीसी व डीएसइ से बात कर जल्द समस्याओं का हल निकाले जाने का आश्वासन दिया. कहा कि वे दोनों को कहकर इसका हल निकालते हैं. वहीं संघ द्वारा 21 दिसम्बर को कुशवाहा भवन में मंत्री के सम्मान में सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने को कहा. बताया कि इसमें महासचिव गीता मंडल भी रहेगी. मंत्री से मिलने वालों में संरक्षक अनिता ठाकुर, जिलाध्यक्ष सुरेश्वरी देवी आदि थीं. बताया कि कुशवाहा समाज की ओर से भी सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस बार कुशवाहा समाज का श्री यादव को पर्याप्त समर्थन मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version