सरकार बनी तो खतियान के आधार पर लागू होगा नियोजन नीति : जयराम
राशन के नाम पर कार्डधारियों को गुमराह करने का लगाया आरोप
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सुप्रीमो जयराम महतो सोमवार को गोड्डा पहुंचे. गोड्डा व ठाकुरगंगटी में जयराम महतो द्वारा राजनीतिक सभाओं को संबोधित किया गया. श्री महतो का यह पहला राजनीतिक दौरा है. गोड्डा पहुंचकर श्री महतो ने मेला मैदान में आयोजित राजनीतिक सभा को संबोधित किया गया. श्री महतो ने कार्यकर्ताओं और आमलोगों को संबोधित किया. गोड्डा पहुंचने पर श्री महतो का कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. श्री महतो ने लोगों को झारखंडी भाषा में संबोधित किया. कहा कि जैसे ही उनकी सरकार बनती है, तो पहले राज्य में खतियानी के आधार पर स्थानीय नीति बनायी जाएगी. उसी के आधार पर नियोजन नीति भी बनायी जायेगी. महतो ने केंद्र व राज्य सरकार दोनों की योजनाओं पर प्रहार किया. कहा राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही मंईयां सम्मान योजना भीख के समान है, जिसको हमलोगों को नहीं लेना है. बताया कि झारखंडी लोग मेहनतकश किसान हैं. वहीं झारखंड की सरकारी या प्राइवेट नौकरी पर सिर्फ स्थानीय का हक होगा. उन्होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सारी योजनाएं चाहे वो मंईयां सम्मान योजना हो या बिजली माफी योजना, सब चुनाव से दो महीने पूर्व क्यों किया जा रहा है. अगर उन्हें मंईयां का सम्मान करना ही था, तो 2020 में ही क्यों नहीं किया गया. यह सब चुनावी एजेंडा है. मंचासीन नेताओं में परिमल ठाकुर सहित अन्य नेता मौजूद थे. ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत धनकोल गांव के स्टेडियम में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बैनर तले जनसभा का आयोजन किया गया. पार्टी प्रमुख जयराम महतो ने इसमें शिरकत किया. कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम पहुंचते ही स्वागत किया गया. उन्होंने मंच के माध्यम से उपस्थित जनता का अभिवादन किया. इसके उपरांत उन्होंने दर्शक दीर्घा में पहुंचकर स्कार्पियो के ऊपरी तल से खड़े होकर उपस्थित लोगों को संबोधित किया. कहा कि अब तक जितने मुख्यमंत्री बने, झारखंड को लूटने को काम किया. झारखंड के लोगों को आज भी पार्टी नेताओं द्वारा गुमराह किया जा रहा है. राशन के नाम पर कार्ड धारियों को गुमराह किया जा रहा है. लोगों को पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न नहीं मिल रहा है. सरकार फ्री का वादा कर लोगों को गुमराह कर रही है. झारखंड राज्य की जनता को अगर फ्री देना है, तो बिजली, शिक्षा, सिंचाई के साथ-साथ हमें हर सुविधा फ्री दो. हम लोगों की भी हिस्सेदारी है. उन्होंने कहा, इस बार किसी के बहकावे में नहीं आना है. बदलाव बहुत ही जरूरी है. किसी के लोभ लालच में नहीं आना है. कार्यक्रम में पार्टी के जवाहरलाल यादव भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है