14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रौतारा मुहल्ले से 30.51 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ देसी कट्टा जब्त

आरोपी पिंटू राउत अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार

गोड्डा नगर थाना के रौतारा मुहल्ले से पुलिस ने 30.51 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक पुराना देसी कट्टा बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने मुहल्ले के पिंटू राउत को चिह्नित किया है. हालांकि पिंटू राउत की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पिंटू राउत पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस को घर में रखा ब्राउन शुगर सहित देसी कट्टा व ब्राउन शुगर मापने के लिए मिनी तराजू हाथ लगा है. इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रौतारा मुहल्ले के गली नंबर तीन में रमेश सिकदर के घर में रिश्तेदार आरोपी पिंटू राउत रहता था. पिंटू राउत द्वारा अवैध तरीके से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की जाती थी. इसको लेकर पुलिस को सूचना मिलने पर एसडीपीओ जेपीएन चौधरी के अगुआई में टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा उक्त आरोपी का पीछा भी किया गया. लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस के द्वारा घर की तलाशी लेने पर घर में रखा 30.51 ग्राम ब्राउन शुगर, देसी कट्टा सहित डिजिटल मशीन आदि बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान उक्त घर से जब्ती की गयी तथा नगर थाना में कांड संख्या 123/24 दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि भागे अभियुक्त की गिरफ्तारी में पुलिस लगी है. परिजनो पर भी सरेंडर करने का दवाब बनाया गया है. बताया कि आरोपी कई दिनों से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहा था. छापेमारी टीम में एसडीपीओ श्री चौधरी के साथ नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, पुअनि आशीष यादव, सअनि गौरव कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें