मेहरमा में गुमटी से 1.125 किलो ग्राम गांजा बरामद, कारोबारी गिरफ्तार

गोड्डा एसपी को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 12:05 AM

गोड्डा के एसपी नाथू सिंह मीणा को मिले इनपुट पर मेहरमा के गुमटी से पुलिस ने 1.125 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. कारोबारी का नाम श्रवण कुमार चौधरी है. गिरफ्तार आरोपी के बारे में पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी है. आरोपी को गांजा की खरीद-बिक्री करते हुए पकड़ा गया है. मंगलवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा पथरगामा सहित अन्य जगहों पर कुल चार वारंटियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा जेल भेजा है. जब्त गांजा की कीमत तकरीबन 10 हजार रुपये आंकी गयी है. मालूम हो कि इसके दो दिन पहले भी नगर थाना क्षेत्र के कदवा टोला से एसपी को मिले इनपुट पर दुर्गा साव नामक गांजा कारोबारी को पकड़ा गया था. इसके पास से 1.250 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था. लोस चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा मादक द्रव्यों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की कवायद की जा रही है. पुलिस ऐसे कारोबारियों का पता लगा रही है. चुनाव के दौरान मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्णतया रोक लगाने की दृष्टिकोण से पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version