गोड्डा के रौतारा चौक पर सड़क के दोनों ओर सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण कर कब्जा किये गये दुकानों पर नगर परिषद ने बुलडोजर चलाया है. बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को खाली कराया गया. नगर परिषद के अधिकारी आशीष कुमार व सिटी मैनेजर रोहित कुमार गुप्ता की देखरेख में बुलडोजर चलाया गया है, जिसमें एक दर्जन से अधिक दुकानों के अगले हिस्से को बुलडोजर से ढहाने का काम किया गया है. दिन के 11 बजे से इस मामले में कार्रवाई की गयी, जो पूरे दिन तक चली. हालांकि इस बीच काफी हंगामा भी हुआ. लोगों ने हंगामा करते हुए भेदभाव करने का आरोप भी नगर परिषद पर मढ़ा. बताया कि केवल कमजोर को निशाना बनाया गया है. मजबूत को छोड़ दिया गया है. इसलिए लोगों में इस बात को लेकर काफी नाराजगी भी देखी गयी. बुलडोजर चलने पर कुछ लोग बुलडोजर के सामने भी आकर खड़ा हो गये. हालांकि नगर थाना की पुलिस के सहयोग से सबों को हटाया गया. किसी की एक भी नहीं चली. मालूम हो कि इसके पहले भी शहर के भागलपुर और हंसडीहा रोड में भी अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में लगातार लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है. मालूम हो कि शहर में कई जगहों पर मेन रोड में आये दिन जाम की समस्या हो जाती हैं. इससे निजात दिलाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. सड़क छोड़कर लोगों को दुकान लगाने को कहा जा रहा है. साथ ही लोगों को स्थायी निर्माण के बजाय अस्थायी निर्माण करने को कहा जा रहा है. कार्रवाई के दौरान नगर परिषद के सुमन कुमार, रामानंद यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है