वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 111 बोतल विदेशी शराब किया जब्त
एनएच 133 मेहरमा-गोड्डा मुख्य मार्ग के एक गैस एजेंसी के पास हुई कार्रवाई
गोड्डा जिले के मेहरमा में वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अभियान चलाते हुए मोटरसाइकिल से 111 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर एनएच 133 मेहरमा-गोड्डा मुख्य मार्ग के एक गैस एजेंसी के पास मेहरमा पुलिस द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था. इसी बीच मोटरसाइकिल संख्या बीआर 06 सीएच 5510 पर एक बोरी बंधा हुआ था. पुलिस को वाहन जांच करते देख मोटरसाइकिल चालक अपनी मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने लगा. पुलिस द्वारा जब तक मोटरसाइकिल चालक को पकड़ा जाता, तब तक वह फरार हो गया. पुलिस को शक होने पर मेहरमा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी को जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी व एसआइ विधानचंद्र पटेल ने पहुंचकर गाड़ी के पीछे बंधी बोरी को खोलने पर कार्टून से विभिन्न ब्रॉन्डों के विदेशी शराब व केन बीयर कुल मिलाकर 111 बोतल जब्त कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया है. गाड़ी के कागजात की जांच कर मालिक पर मामला दर्ज किया जाएगा. जांच टीम में एएसआइ खालिद अहमद, आरक्षी अमित कुमार व नीतिर बागे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है