कैंप के माध्यम से 10 मवेशियों का किया गया उपचार

अदाणी फाउंडेशन ने 25 गांवों में मवेशी चिकित्सा शिविर का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 11:32 PM

अदाणी फाउंडेशन की ओर से आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों के मवेशियों व अन्य पशुओं के स्वास्थ्य व देखभाल को ध्यान में रखकर विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में गोड्डा व साहेबगंज जिले के मोतिया, डुमरिया, बक्सरा, नायबाद, सोनडीहा, मालडीह, पटवा, परासी, बहादुरचक, नियामकचक, करनू, ठाकुरगंगटी, छोटा तेतरिया, सतीचौकी खुटहरी समेत 25 गांवों के तकरीबन 10 हजार मवेशियों की चिकित्सकीय जांच करके दवा वितरण किया गया. पशु चिकित्सा शिविर के आयोजन में गोड्डा जिला पशुपालन अधिकारी डॉ मनोज कुमार समेत डॉ दिलीप कुमार, डॉ धनंजय यादव, डॉ संजीव कुमार और डॉ विकास व अन्य डॉक्टरों की भूमिका रही. शिविर से 1,563 से अधिक परिवारों को लाभ मिला. अदाणी फाउंडेशन कर्मी डॉक्टर की टीम ने किसानों के घर-घर जाकर मवेशियों की जांच की व दवा उपलब्ध कराया. डॉक्टरों के मुताबिक मवेशियों में मुख्यतः मौसमी बीमारी जैसे खुर पका रोग, मुख पका रोग, बुखार, भूख न लगना, दूध में कमी, घाव, चर्म रोग, सर्दी खांसी, दस्त, पतला गोबर करना और बांझपन की समस्याओं का इलाज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version