हिंसा व अपराध की बड़ी वजह है नशा, इससे बचें
हिंसा व अपराध की बड़ी वजह है नशा, इससे बचें
प्रतिनिधि, गोड्डा उर्दू कन्या मवि परिसर में विधिक साक्षरता कक्षा में डालसा के निर्देश पर गठित टीम के सदस्यों ने विधिक जागरुकता का पाठ पढ़ाया. मित्र नवीन कुमार, बासुदेव मणिनंदन कुमार, इंतेखाब आलम आदि ने नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक किया. कहा कि नशा सभी विवाद की जड़ है. नशा का सेवन करने से आपराधिक घटनाएं, घरेलू हिंसा, व आर्थिक तंगी होती है. बच्चों का सही से भरण-पोषण तथा शिक्षित नहीं कर पाना मुश्किल हो जाता है. परिवार में बिखराव का डर, खतरनाक बीमारियाें के इलाज करने की समस्या बन जाती है. अधिकार मित्रों ने बताया कि, नशे का मतलब सिर्फ शराब ही नहीं बल्कि ड्रग्स, गांजा, दारू, डेंड्राइड, नशीली मेडिसिन आदि है. नशे की लत में बच्चों में अपराध की आदत हो जाती है. नशा मुक्ति केंद्र द्वारा इलाज भी किया जाता है तथा विधिक सेवाएं उपलब्ध करायी जाती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है