निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 लोगों का किया गया उपचार
बच्चों को जन्म के बाद समय के साथ टीका लगाने की सलाह
ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के चांदा पंचायत भवन में विजयादशमी के अवसर पर मुखिया अवधेश कुमार ठाकुर की पहल पर निशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. भागलपुर तिलकामांझी के ख्याति प्राप्त शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार मिश्रा ने शिविर में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक करीब 150 बच्चों व महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की. जांच के साथ उपचार कर दवा भी दिया गया. डॉ मिश्रा ने बताया कि बदलते मौसम को लेकर बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार व वायरल बीमारी का संक्रमण देखा जा रहा है. बच्चों में रक्त की कमी देखा गयी. नवजात के साथ छह माह से कम उम्र वाले बच्चों को जन्म के समय टीका के साथ-साथ सही उम्र के अंतराल में टीका लगाने की सलाह दी. साथ ही बुजुर्गों में बीपी, शुगर, कान के इन्फेक्शन व लकवा के मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी गयी. शिविर में छह माह से पांच वर्ष के बच्चों को देखा गया. अधिकतर में कुपोषण का लक्षण देखा गया. छह माह से अधिक उम्र होने पर इलाज के दौरान बच्चों में ग्रोथ की कमी पायी गयी. इस दौरान पंचायत के मुखिया अवधेश कुमार ठाकुर, शालिग्राम मिश्रा, दिलीप ठाकुर, सुभाष मंडल, नंदन ठाकुर के साथ अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है