जगह-जगह लगा कचरे का ढेर, संक्रमण का बढ़ा खतरा

जगह-जगह लगा कचरे का ढेर, संक्रमण का बढ़ा खतरा

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 11:44 PM
an image

15 दिनों से सफाईकर्मी हैं हड़ताल पर, आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मी भी बरत रहे लापरवाही गोड्डा. गोड्डा शहरी क्षेत्र में इन दिनों जगह-जगह कचरे का ढेर लग गया है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के अलावा पर हाट व बाजार में बस स्टैंड में गंदगी से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. खासकर बदबू की वजह से लोगों का भी जीना मुहाल हो गया है. हालांकि इस बार पूरे राज्य में लोकल बाॅडी फेडरेशन की हड़ताल पर चले जाने की वजह से ऐसा हाल हो गया है. इस बार तो फेडरेशन की वजह से पूरा संताल व राज्य के सफाईकर्मी हड़ताल पर डटे हैं. मगर गोड्डा की बात की जाये तो पिछले आठ माह पहले भी शहर के सफाई कर्मचारी अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर थे. ऐसा भी कहा जा सकता है कि कर्मचारियों की ऐसे ही हड़ताल पर जाने की वजह से सीधा असर शहरी क्षेत्र के लोगों पर पड़ता है. नियमित टैक्स देने वाले शहरी लोग भी माहौल से हैं परेशान शहरी क्षेत्र में लगातार टैक्स देने वाले व साफ-सफाई को लेकर अलग से पैसा देने वालों के लिए लगातार शहर की गंदगी मुसीबत बन गयी है. अपने घर व आसपास इस तरह से जमा कचरे से आनेवाली दुर्गंध का असर इस तरह से है कि महिलाएं अपने घर से बाहर निकलने से पहले सोचने को विवश रहती हैं. उनका कहना है कि नगर परिषद को टैक्स समय पर देने के बावजूद इस तरह के हालात से कंपरमाइज करना ठीक नहीं है. कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है. शहर के प्राइवेट बस सटैंड से सटे विभिन्न जगहों पर कचरे का अंबार हैं. वहीं शहर के सब्जी बाजार, मांस बाजार, गंगटा मुहल्ला, बजाज शोरूम की गली की कचरे की वजह से स्थिति नारकीय है. मांस , मछली व मुर्गा के साथ सब्जी बाजार की स्थिति तो पहले से ही खराब थी. मगर हड़ताल की वजह से स्थिति और भी भयावह हो गयी है. शहर में सफाईकर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. ऊपर से कचरा उठाव में लगे एजेंसियों का रवैया भी मनमाना है. सब्जी व मीट मार्केट के ठीक दरवाजे के सामने ही कचरे की वजह से पानी का जमाव हो जाने के कारण लोगों का अंदर प्रवेश कर पाने की हालत में भी लोग नहीं है. पूरे शहर के सभी वार्डों में कचरा उठाव को लेकर जो गंभीरता से काम नहीं करने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ी है. गंदगी की वजह से शहर में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. कचरे की वजह से शहर के लगभग सभी वार्ड में रहने वाले लोग कचरे की वजह से परेशान हैं. कोट समय समय पर संगठन की ओर से मांगों को लेकर हड़ताल की जाती है, उनकी मांगों को पूरा नहीं करने की वजह से ही हड़ताल पर ना चाह कर भी जाने को मजबूर हैं. पिछले दिनों भी यही बात थी. इस बार उनकी छह सूत्री मांग को लेकर सरकार से लड़ाई चल रही है. जब तक मांगें पूरी नहीं होती. हड़ताल जारी रहेगी. सुमेश्वर मेहतर, अध्यक्ष, लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन फिलहाल सफाई कर्मचारियों की छह सूत्री मांग सरकार से हैं. हड़ताल पर डटे हैं. डोर टू डोर कचरा उठाव का काम फिलहाल एजेंसी के माध्यम से चल रहा है. जल्द हड़ताल के टूटने की उम्मीद है. शिकायत अगर मिलती है तो इस पर नजर रखी जायेगी. संबंधित एजेंसी के कर्मी को शो-कॉज किया जायेगा. – राेहित कुमार, सिटी मेनेजर, नगर परिषद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version