राज्य सरकार से सौगात मिलने पर अधिवक्ताओं ने की आतिशबाजी
कारगिल चौक पर मनाया जश्न, सरकार के समर्थन में की नारेबाजी
गोड्डा. राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ताओं को सौगात मिलने के बाद गोड्डा के अधिवक्ताओं में खुशी देखी गयी. शनिवार को कारगिल चौक पर जमा होकर अधिवक्ताओं ने एकसाथ मिले सौगात के बाद जश्न मनाया. काफी देर तक आतिशबाजी भी की. अधिवक्ताओं ने हेमंत सरकार जिंदाबाद के नारे भी लगाये. मालूम हो कि पहली बार अधिवक्ताओं ने किसी सरकार के पक्ष में खुलकर नारेबाजी की है. सबों ने कहा कि हेमंत सरकार ने जो अधिवक्ताओं को तोहफा दिया है. वे दिल से हेमंत सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. जश्न मनानेवालों में अधिवक्ता में संघ के महासचिव योगेश चंद्र झा, राज्य बार एसोसिएशन के धर्मेंद्र नारायण, वरिष्ठ अधिवक्ता के डी सहाय, रतन दतता, सर्वजीत झा, रमेश मिश्रा, सुबोध पंजियारा, ब्रज भुषण सिंहा, नीलमणि दूबे, प्रमोद कुमार शर्मा, मनोज कुमार ठाकुर, कुंदन ठाकुर, विजय झा, अंबोद ठाकुर, प्रमोद कुमार पंडित, निर्मल मरांडी समेत अन्य शामिल थे. एसोसिएशन के योगेश झा व धर्मेंद्र नारायण ने कहा कि सरकार के इस निर्णय का सभी स्वागत करते हैं. पूरा एसोसिएशन सरकार के इस कदम से खुश है. मालूम हो कि राज्य के प्रत्येक अधिवक्ता को सरकार परिवार के इलाज के लिए पांच लाख तक का मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान करेगी. नये अधिवक्ताओं को बतौर स्टाइपेंड पांच हजार रुपये प्रति महीना दिया जायेगा. सरकारी अधिवक्ता अब्दुल कलाम आजाद और अजीत सहाय ने भी बताया. वहीं अधिवक्ता कुंदन ठाकुर ने कहा कि पहली बार किसी राज्य के इतिहास में अधिवक्ताओं के लिए सरकार ने ऐसा बिल पास किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है