श्याम विश्वकर्मा की चित्रकारी से संवरेगा शहर, पांच स्थानों पर बनेगा सेल्फी प्वांइट
डीसी की दिलचस्पी के बाद विभिन्न स्थानों का इंजीनियर के साथ श्याम ने किया निरीक्षण
आने वाला वर्ष 2025 में गोड्डा के लोगों को एक बेहतर अनुभव का मिलेगा. चित्रकला व सेल्फी प्वांइट पर लोग खड़े होकर तसवीर ले सकेंगे. यह प्वांइट संताल परगना के प्रख्यात चित्रकार श्याम विश्वकर्मा की होगी. मुख्य रूप से शहर के पांच स्थानों को चिह्नित कर सेल्फी प्वांइट बनाये जाने को लेकर नगर परिषद की ओर से श्याम विश्वकर्मा के साथ एमओयू किया है. डीसी जिशान कमर द्वारा शहर को अलग लुक देने औैर विभिन्न स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाये जाने को लेकर नगर प्रशासक आशीष कुमार की ओर से कार्य शुरू करा दिया गया है. इसको लेकर निरीक्षण के दौरान श्री विश्वकर्मा ने बताया कि उनके द्वारा पांच स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जायेगा, जहां लाेग अपनी तस्वीरें ले सकेंगे. उनके द्वारा बनाये जाने वाले सेल्फी स्टैंड के पेडस्टल पर झारखंड की लोक कला में शामिल जादूपटिया व सोहराय कला की पुट होगी. श्री विश्वकर्मा के साथ अभियंता रवि शेखर एवं विनोद तिवारी भी थे. बताया कि जनवरी माह में काम शुरू होने की पूरी संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है