ग्रामीणों ने नीलगाय को पकड़कर पुलिस को सौंपा
जानकारी के बाद नीलगाय को ले गयी वन विभाग की टीम
मेहरमा थाना क्षेत्र के कमरगामा गांव में ग्रामीणों ने नीलगाय को पकड़कर मेहरमा थाना को सौंप दिया. यह गाय गांव के बहियार में घूम रहा था. ग्रामीणों ने नीलगाय को देखने के बाद शोर मचाने लगा. शोर मचाने के दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर नीलगाय को खदेड़कर पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा इस बात की सूचना मेहरमा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी को दिया गया. थाना प्रभारी गांव में पहुंचकर नीलगाय को कब्जे में लेकर वन विभाग को इसकी जानकारी दी. जानकारी के बाद वन विभाग की टीम ने पहुंचकर नीलगाय को ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है