पथरगामा के सनातन गांव में महिला की पिटाई, बेटी को भी किया जख्मी

सदर अस्पताल में इलाज कराये जाने के बाद थाना में लगायी गुहार

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 11:31 PM
an image

पथरगामा थाना क्षेत्र के सनातन गांव की महिला सारो मसोमात की जमकर पिटाई की गयी है. पिटाई के बाद बुजुर्ग महिला घायल हो गयी, जिसका उपचार सदर अस्पताल में कराया गया है. महिला अपनी विवाहिता बेटी पूजा को बचाने गयी थी. पूजा के पति बाहर रहकर काम करते हैं. वह अपनी मां के घर सनातन में रहती है. सारो मसोमात ने बताया कि बेटी पूजा किसी काम से बाड़ी में गयी थी. इसी दौरान बाड़ी में घुसकर बेटी के साथ मारपीट की गयी और गलत नियत से उठा कर पटक दिया गया था, जिसका विरोध करने वह बहू के साथ पहुंची थी. इसके बाद गांव के ही फिलीश मांझी व पीयूष मांझी ने मारपीट की. आरोपियों ने मसोमात महिला के आंख के नीचे दांत काट लिया और मारपीट की. इसके बाद तीन दिनों तक सदर अस्पताल में भर्ती रहीं. ठीक होने के बाद मसोमात महिला द्वारा थाना पहुंचकर आवेदन दिया गया है. पूरा परिवार आरोपियों से डरा सहमा है. केवल महिलाएं हैं, जो घर में हैं. पुरुष नहीं हैं. ऐसे में हमेशा आरोपियों द्वारा प्रताड़ित किये जाने की जानकारी महिलाओं ने पथरगामा थाना पुलिस को दी है. पीड़ित महिलाओं ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगायी है. घटना से पूरा परिवार सहमा है. इस मामले में पूछे जाने पर थाना प्रभारी राम सूरत यादव ने बताया कि दिये गये आवेदन पर जांच करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version