सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
आधे-आधे घंटे की खेल में नावाडीह ने बंगलिया को पेनाल्टी शूट में हराया
ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के खरखोदिया पंचायत के हरिपुर के हरियाली खेल मैदान में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिन आयोजक स्मार्ट युवा स्पोर्टिंग क्लब हरिपुर की ओर से आयोजित मैच के आधे-आधे घंटे की खेल में नावाडीह ने बंगलिया को पेनाल्टी शूट में, सौरीचकला ने चांदचक को एक गोल से बंगाली बांध ने, अम्मापाली बिहार को पेनाल्टी शूट में, जूनियर टीम बिहार ने हरिपुर को एक गोल से, बाराहाट ने कोड़ा परिवार कटिहार को एक गोल से, फुलबडीया बिहार ने कुमरडॉय को एक गोल से हराकर शानदार जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में प्रवेश किया. खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर दर्शकों को खूब लुभाया. इसके पूर्व खेल कार्यक्रम का उदघाटन पंचायत के युवा मुखिया मनोरंजन कुमार महतो, हरिदेवी रेफरल अस्पताल के प्रधान सहायक विनय कुमार सिन्हा, मिहिर कुमार महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर खिलाड़ियों को सभी अतिथियों ने अपने अपने संबोधन में संबोधित किया. कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलनी चाहिए, तभी अच्छे खिलाड़ी की पहचान होती है. इस दौरान निर्णायक की भूमिका में दिलीप मरांडी, कमेटी के अध्यक्ष यशप्रीत कोड़ा, राजेंद्र कोड़ा, कुंदन कोड़ा, राजेश कोड़ा, लक्ष्मीलाल कोड़ा, पैट्रिक के अलावे सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है