गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलडीहा पंचायत के अमरपुर गांव में बुधवार को करंट से झुलसी अमरपुर गांव निवासी विवाहिता की इलाज के दौरान जिला अस्पताल गोड्डा में दर्दनाक मौत हो गयी. महिला की पहचान अमित चौधरी की पत्नी अमृता चौधरी (30 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया गया कि हादसे के वक्त मृतका घर में अकेली थी. ग्रामीणों ने बताया की अचानक पूरे घर में धुआं-धुआं हो जाने के कारण आसपास के लोग जब घर के अंदर पहुंचे, तो महिला 80 फीसदी झुलस चुकी थी. ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही एएसआइ राम नरेश यादव घटनास्थल पर पहुंचे और बुरी तरह झुलस चुकी महिला को आनन-फानन में 108 एंबुलेंस सेवा से सदर अस्पताल गोड्डा भेजा गया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी. बताया जाता है की अमृता चौधरी का पति बाहर प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है. घर पर अपनी सास के साथ अपने दो बच्चों के साथ रहती थी. एक बच्चा पांच साल व दूसरा करीब एक वर्ष का बताया जा रहा है. घटना के वक्त घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. किसी जरूरी काम से उसकी सास भी घर से बाहर थी. हादसे की सूचना ग्रामीणों द्वारा दिये जाने पर सास का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चा की जा रही है. लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. थाना प्रभारी सत्यदीप ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है