25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी रीति-रिवाज से किया गया मंत्री का स्वागत

दुर्गा मंदिर पहुंचकर माथा टेका और मांगा आशीर्वाद

झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सह गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव का बिसाहा में भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान मंत्री श्री यादव ने बिसाहा दुर्गा मंदिर पहुंचकर अपना माथा टेका और माता से आशीर्वाद लिया. दुर्गा मंदिर से निकलने के बाद आदिवासी महिलाएं मांदर की थाप नृत्य करते हुए मंत्री को मेला मैदान बिसाहा मंच तक ले गयीं. आदिवासी महिलाओं द्वारा रीति-रिवाज से मंत्री का स्वागत किया गया. वहीं मंच पर पंचायत प्रतिनिधि समेत पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा बारी-बारी पूर्वक मंत्री संजय प्रसाद यादव को बुके एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. बुजुर्ग व स्थानीय ग्रामीणों ने भी मंत्री को बुके देकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया. इधर महागठबंधन की ओर से 31 किलो का माला पहनाकर मंत्री संजय प्रसाद यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. अपने संबोधन में मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि मैं मंत्री नहीं, यहां का बेटा और भाई हूं. कहा कि जनता जनार्दन ने जो आशीर्वाद दिया है, उसी की बदौलत मुकाम मिला है. पांच वर्ष का कार्यकाल जनता की सेवा में होगा. कहा कि चुनाव के बाद वादा किया था कि इस मेला मैदान में पार्क की व्यवस्था होगी. कहा कि इसके लिए प्रयास जारी है. कहा कि किसानों की मांग पर खेतों में बोरिंग की व्यवस्था करायी जायेगी और किसानों द्वारा उपजाये गये अनाज के लिए एक कोल्ड स्टोर की भी व्यवस्था अति शीघ्र की जायेगी. मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि रुपुचक उपस्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की व्यवस्था 14 जनवरी के बाद रहेगी. इस मौके पर राजद जिला अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद यादव समेत जिप अध्यक्ष, जिप सदस्य समेत पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें