आबकारी टीम पर तीन राउंड हवाई फायरिंग, 40 पेटी नकली शराब बरामद
अवैध शराब कारोबार की सूचना मिलने के बाद पथरगामा के बोहा में पकड़ने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम
पथरगामा के बोहा में शराब पकड़ने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर हवाई फायरिंग की गयी है. हालांकि फायरिंग की घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ है. उत्पाद विभाग की पूरी टीम सुरक्षित है. मंगलवार की शाम उत्पाद विभाग की टीम सूचना मिलने पर बोहा स्थित नकली शराब के उद्भेदन के लिए छापेमारी करने पहुंची थी. टीम सटीक जगह पर पहुंच गयी थी. टीम द्वारा कुल 40 पेटी नकली शराब भी पकड़ लिया गया था. बताया कि सभी नकली शराब हैं. इसके अलावा टीम द्वारा और भी शराब की पेटियों के मिलने की सूचना मिल रही थी. लेकिन इसी बीच हवाई फायरिंग की घटना हो गयी, जिससे छापेमारी करने गयी आबकारी टीम सचेत हो गयी. इस बाबत जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर देवीलाल सोरेन तथा दारोगा नीलेश सिन्हा ने बताया कि कुल तीन राउंड हवाई फायरिंग की गयी थी. उनकी टीम पथरगामा थाना को सूचित किये गये बगैर गयी थी. बताया कि छापेमारी करने के दौरान काफी भीड़ हो गयी थी. कुछ लोगों की गतिविधि भी संदिग्ध लग रही थी. आबकारी विभाग को भगाने के लिए संभवत: हवाई फायरिंग की गयी है, ताकि और भी दूसरे ठिकाने पर आबकारी विभाग की टीम न पहुंच जाये. बताया कि गोलीबारी की सूचना तत्काल पथरगामा थाना को दे दी गयी है. पुलिस को सूचित करने के बाद पूरी टीम वहां से निकल गयी. बताया कि इसमें संभवत: अवैध दारू कारोबारी अरविंद मंडल का हाथ है. पिछले कई छापेमारी में अरविंद मंडल की संलिप्तता दारू के कारोबार में पायी गयी है. इसके पहले भी पथरगामा पुलिस द्वारा शराब की बरामद की गयी थी. दारोगा निलेश सिन्हा ने बताया कि इस मामले में आबकारी की टीम और भी कार्रवाई करेगी. उनकी ओर से इस मामले में केस दर्ज किया जाएगा तथा आरोपी बनाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है