ठाकुरगंगटी प्रखंड के हरिदेवी रेफरल अस्पताल ठाकुरगंगटी में गुरुवार को 10 महिलाओं का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रधान सहायक विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा सभी महिलाओं का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया, जिसे सहिया द्वारा अस्पताल लाया गया था. आयी सभी महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आवश्यकता अनुसार अन्य जांच की गयी. ऑपरेशन के बाद सभी को आवश्यक दवा व ठहराव की सुविधा व्यवस्था अस्पताल की ओर से उपलब्ध करायी गयी. साथ ही साथ दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि लाभुक को 2 हजार रुपये व सहिया को 3 सौ रुपये उनके बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेज दी जाती है. इस दौरान नर्स सुशीला कुमारी, मीना हांसदा, अर्चना कुमारी, राजीव कुमार महतो के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है