14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा से चार व महागामा विधानसभा से एक उम्मीदवार का नामांकन पर्चा रद्द

जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में स्क्रूटनी के बाद बचे चुनावी मैदान में बचे 40 उम्मीदवार

गोड्डा के तीनों विस क्षेत्र में बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा स्क्रूटनी की गयी. स्क्रूटनी के बाद अब तक कुल 40 उम्मीदवार तीनों विस से चुनाव मैदान में हैं. स्क्रूटनी में गोड्डा से कुल 4 व महागामा से एक का नामांकन रद्द किया गया है. गोड्डा से नामांकन रद्द होने वालों में सभी निर्दलीय उम्मीदवार हैं, जिसमें नलिनी धर सहाय, अरविंद रामदास, इंद्रजीत शर्मा, प्रीतम सिंह हैं. चारों का अलग-अलग आधार बनाकर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी बैजनाथ उरांव ने नामांकन रद्द किया है. वहीं महागामा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कार्यालय में हुई स्क्रूटनी के दौरान विश्व शक्ति पार्टी के प्रत्याशी तौकीर उस्मानी का पर्चा रद्द किया गया. 10 प्रत्याशियों का नामांकन पर्चा वैध पाया गया. स्क्रूटनी के दौरान 11 प्रत्याशियों के समक्ष नामांकन पर्चा की जांच निर्वाची पदाधिकारी आलोक वरण केसरी द्वारा की गयी. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह, भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार भगत, एआइएमआइएम प्रत्याशी कामरान खान, झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा से जवाहरलाल यादव, निर्दलीय मोहम्मद खुर्शीद आलम, निर्दलीय मोहम्मद शाहजहां आलम, निर्दलीय कृष्ण मोहन चौबे, निर्दलीय हारुण रशीद, बहुजन मुक्ति पार्टी से मोहम्मद मुकर्रम अंसारी, मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल से पवन कुमार तुरी का नामांकन पर्चा वैध पाया गया. स्क्रूटनी के संबंध में एसडीओ आलोक वरण केसरी ने बताया कि विश्व शक्ति पार्टी के प्रत्याशी तौकीर उस्मानी के पर्चा में शपथ पत्र का कॉलम खाली रहने के कारण नामांकन रद्द हुआ है. समय देने के बाद भी शपथ पत्र प्रत्याशी द्वारा जमा नहीं किया गया, जिस वजह से नामांकन रद्द हुआ है. स्क्रूटनी की जानकारी लेने के लिए प्रत्याशी समर्थक देर शाम तक अनुमंडल कार्यालय गेट के बाहर जमे रहे.

अब तक चुनाव मैदान में बने रहने वाले अभ्यर्थी

गोड्डा विधानसभा :

अमित कुमार मंडल (भाजपा), संजय प्रसाद यादव (राजद), परिमल कुमार ठाकुर (जेकेएलएम), राम तुरी (बहुजन समाज पार्टी), इदरीश (निर्दलीय), दिलीप कुमार साह (निर्दलीय), शाहिद राजा (निर्दलीय), रजनीश भारती (निर्दलीय), शंभु पंडित (बहुजन मुक्ति पार्टी), प्रखर कुमार (निर्दलीय), राजू कुमार (सोशलिस्ट यूनिटी ऑफ इंडिया कम्यूनिष्ट), हेमकांत ठाकुर (निर्दलीय), बलराम पासवान (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक), नूर हसन (समता पार्टी), रंजीत कुमार (आजाद समाज पार्टी कांशीराम), निरंजन प्रसाद यादव (निर्दलीय), ज्ञानेश्वर झा (जागरूक जनता पार्टी).

महागामा विधानसभा :

दीपिका पांडेय सिंह (कांग्रेस), अशोक कुमार भगत (भाजपा), कामरान खान (आइएमआइएम), जवाहरलाल यादव (झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा), मो खुर्शीद आलम (निर्दलीय), मो शाहजहां आलम (निर्दलीय), मो मुकर्रम अंसारी (बहुजन मुक्ति पार्टी), पवन कुमार तुरी (मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल), हारूण रसीद (निर्दलीय), कृष्ण मोहन चौबे (निर्दलीय).

पोड़ैयाहाट विस से सभी सुरक्षित :

प्रदीप यादव (कांग्रेस), देवेंद्र नाथ सिंह (भाजपा), मुकेश टुडू (निर्दलीय), ठाकुर विक्रम सिंह (निर्दलीय), संजय यादव (बहुजन समाज पार्टी), जय प्रकाश दास (लोकहित अधिकार पार्टी), प्रवीण कुमार (जेकेएलएम), राजेंद्र पंडित (निर्दलीय), रामचंद्र हेम्ब्रम (सीपीआइ), बाबूलाल टुडू (निर्दलीय), जेवीयर यादव (निर्दलीय), मुकेश कुमार झा (निर्दलीय), बाबूलाल टुडू (निर्दलीय).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें