महागामा प्रखंड क्षेत्र में खूब फल-फूल रहा है अवैध शराब का कारोबार

शाम ढलने के बाद बिहार से असामाजिक तत्वों का लगता है जमावड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 11:25 PM

हनवारा थाना क्षेत्र में तमाम प्रयासों के बावजूद अवैध महुआ शराब के निर्माण व बिक्री पर रोक लगाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. खासकर विश्वासखानी एवं चकचामु, कोयला, हनवारा में महुआ शराब का निर्माण व बिक्री बड़े पैमाने पर होती है. इस पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है. खासकर हनवारा थाना के विश्वासखानी एवं चकचामु में इन दिनों खुलेआम अवैध रूप से महुआ शराब के निर्माण व बिक्री का धंधा चल रहा है. शाम ढलने के बाद बिहार से असामाजिक तत्वों द्वारा जमावड़ा लग जाता है. खासकर विश्वासखानी में यह सिलसिला सुबह से रात नौ बजे तक चलता है. कई लोग इस कारोबार में संलिप्त है. महुआ शराब की बिक्री से गांव के युवा शराब की लत के शिकार हो रहे हैं. साथ ही शराबियों का उत्पात भी आम बात हो गयी है. शराब पीकर शराबियों द्वारा राहगीरों को अपशब्द कहने की कई घटना सामने आ चुकी है. वहीं इससे घरेलू हिंसा को भी बढ़ावा मिल रहा है. ऐसे में गांव के लोग खुले आम शराब की बिक्री व् उपद्रवी शराबियों से काफी परेशान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version