अचानक मौसम ने ली करवट, घने बादल से ढंका आसमान, शीतलहर का असर
मौसम बदलने के बाद दिखा ठंड का असर, घरों में दुबके रहे लोग
मंगलवार को अचानक मौसम ने करवट ले ली है. आधे दिन के बाद मौसम एकाएक परिवर्तित हो गया. पूरा आसमान घने बादलों से ढंक गया. हल्की धूप भी गायब हो गयी. साथ ही शीतलहर का प्रकोप भी देखा गया. बदले हुये मौसम के बाद लोग शाम होने से पहले ही घरो में दुबक गये. मौसम बदलने के बाद ठंड का असर भी देखा गया. मौसम वैज्ञानिक रजनीश राजेश ने बताया कि अभी पश्चिमी विक्षोभ का असर है. बताया कि इसके कारण जिले में अभी चार पांच दिनों तक शीतलहर का प्रकोप होगा. साथ ही सुबह की शुरूआत घने से मध्यम दर्जे के कोहरे के साथ होगी. बाद में हल्का कोहरा निकलेगा. कहा कि शीतलहर के कारण ही दिन व रात के तापमान में गिरावट में संभव है. अधिकतम व न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठंड का अहसास व कनकनी बढेगी. मौसम वैज्ञानिक ने बदले हुए मौसम के अनुरूप खेती कार्य करने को कहा है. साथ ही लोगों को ठंड से बचाव करने की भी सलाह दी है. मालूम हो कि जिले में बीते तीन-चार दिनों से हल्की ही धूप लोगों को नसीब हो रही है.
पथरगामा में मंगलवार को सुबह छाया रहा घना कोहरा
पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को घना कोहरा की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. मालूम हो कि तड़के सुबह से ही क्षेत्र में घना कोहरा पसरा रहा. कोहरा इतना घना था कि गली-मुहल्ले का मकान भी धुंधला दिखाई पड़ रहा था. बताते चलें कि प्रचंड में कोहरे की वजह से गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर अंधकार पसरा रहा. कोहरे की वजह से दो सौ मीटर की दूरी पर आ रहे वाहनों का पता नहीं चल पा रहा था. इस कोहरे में सड़क पर चल रहे वाहनों द्वारा सावधानी के लिए हेडलाइट, फॉग लाइट व इंडिकेटर जलाया गया था, किंतु वाहनों के लाइट की रोशनी भी नजर नहीं आ रही थी. सड़कों पर वाहन हॉर्न बजाते हुए रेंग रेंग कर चल रहे थे. इधर पथरगामा के सुंदर नदी व सापिन नदी पुल के आसपास कोहरा इतना घना था कि नदी का पुल भी स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं पड़ रहा था. सुबह नौ बजे के बाद कोहरा का असर कुछ कम हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है