टोटो के धक्के से घायल बच्चे की मौत

मासूम बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 11:32 PM

गोड्डा जिले के तुलसीकित्ता में मंगलवार को एक टोटो के धक्के से घायल हुए पथरगामा तुलसीकित्ता निवासी सौरव कुमार के पांच वर्षीय पुत्र विवेक कुमार की मौत इलाज के दौरान गोड्डा में हो गयी. मासूम बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. बच्चे की मौत की खबर आते ही पथरगामा में मातमी सन्नाटा पसर चुका है. इस हृदय विदारक घटना को सुनकर लोग हतप्रभ हैं. मालूम हो कि घटना के दिन बिना नंबर के बेलगाम टोटो के धक्के से बुरी तरह घायल बच्चा विवेक कुमार को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा पहुंचाया था, जहां चिकित्सक डॉ अंकिता काजल द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा के लिए बच्चे को सदर अस्पताल गोड्डा रेफर किया गया था. बालक को सिर पर गंभीर चोट थी. वहीं इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी. इस संबंध में पूछे जाने पर पथरगामा थाना प्रभारी अभिनव आनंद ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेज दिया गया है. बताया कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई के लिए परिजनों के आवेदन का इंतजार कर रही है. बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे कि कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी ने बताया कि धक्का मारने वाले टोटो को पुलिस द्वार जब्त कर लिया गया है. खबर लिखे जाने तक परिजनों द्वारा किसी प्रकार का आवेदन थाने में नहीं दिया गया था. बता दें कि पथरगामा बाजार में इन दिनों टोटो की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. मुख्य चौक से लेकर एनजी प्लस टू उच्च विद्यालय पथरगामा रोड के दोनों किनारों पर जहां-तहां मनमाने तरीके से टोटो को खड़ा कर दिया जाता है, जिसे देखने की फुर्सत किसी को नहीं है. इस वजह से हमेशा वाहनों का जाम भी लगता रहता है. इसके साथ ही कई नाबालिग को भी तेज गति से टोटो चलाते देखा जा सकता है. बहरहाल टोटो की रफ्तार से हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.

Next Article

Exit mobile version