डीडीसी ने की पंचायती राज विभाग की समीक्षा

चुनाव के बाद प्रशासन ने कसा सिकंजा

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 10:03 PM

गोड्डा समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में डीडीसी स्मिता टोप्पो की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग की ओर से संचालित कार्यों की समीक्षा की गयी. लोकसभा चुनाव के बाद जिले के विकास कार्यों को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी ओर से कार्य आरंभ करने की दिशा की पहल किया. बैठक में श्रीमती टोप्पो ने 15वें वित्त आयोग के तहत व्यय की स्थिति, पंचायत विकास सूचकांक से संबंधित डाटा सत्यापन, पंचायत भवन की स्थिति, बीपीआरसी से संबंधित प्रतिवेदन, पंचायत में बायोमेट्रिक की स्थिति, पंचायत स्तरीय कर्मियों की रोस्टर पर चर्चा, मोबिलाइजर की सूची से संबंधित चर्चा, पंचायत भवनों में पंचायत ज्ञान केंद्र की स्थापना से संबंधित विचार विमर्श, पंचायत स्वयंसेवक की स्थिति, वित्तीय वर्ष 22-23 में 15वें वित्त आयोग, क्षमता विकास, बाल सभा, महिला सभा ,पंचायत ज्ञान केंद्र, पंचायत सुदृढ़करण एवं उनके उपयोग, उपयोगिता प्रमाण पत्र से आदि पर समीक्षा के बाद आवश्यक निर्देश दिया गया. डीडीसी ने 15वें वित्त के तहत संचालित योजनाओं के सभी ग्राम पंचायतों की योजनाएं चयनित कर प्रारंभ करने व गति देकर पूर्ण पूरा करने को कहा गया. कहा कि सभी के सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य की जरूरत है. पारदर्शिता व सुनियोजित तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया, ताकि योग्य लोगों को लाभ मिल सके. बैठक के दौरान पंचायत समिति व ग्राम पंचायत स्तर पर खर्च की गयी राशि की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर प्रमुख व समिति के सदस्यों के साथ तथा ग्राम पंचायत स्तर पर मुखिया एवं वार्ड सदस्य के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए 15वें वित्त आयोग की राशि को खर्च करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version