बकरी चराने के विवाद में महिला को मारकर किया जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती
गुम्मा में मारपीट के बाद दोनों पक्षों की ओर से थाने में दिया गया आवेदन
बकरी चराने के विवाद में मोतिया ओपी क्षेत्र के गुम्मा में महिला का पीटकर जख्मी कर दिया गया है. महिला का नाम पुष्पा देवी पति का नाम चंदन यादव है. पिटाई के बाद चोटिल महिला का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घायल महिला पुष्पा देवी ने बताया कि उनका बकरी पड़ोस में ही घर में घुस गया था, जिसको भगाने घायल पुष्पा देवी का बेटा गया. इस पर पड़ोस के राकेश यादव, उसकी मां सोनवर्षा देवी, श्रवण यादव व खुशबू देवी द्वारा बेटे को पीट दिया गया. पीटने का विरोध करने जब पुष्पा देवी पहुंची तो उलटे राकेश यादव व अन्य ने मिलकर लाठी से प्रहार कर महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पिटाई से महिला का सिर बुरी तरह फट गया है तथा कई टांके लगाये गये हैं. महिला ने बताया कि इस प्रकार की कई बार घटना को अंजाम दिया है. आरोपी राकेश यादव काफी बदमाश है. पहले भी मारपीट की गयी थी, लेकिन आपसी समझौते के बाद मामले को शांत कराया गया. घायलों के परिजनों ने बताया कि मामले को लेकर मोतिया ओपी को आवेदन देकर कार्रवाई के लिए लिखा गया है. वहीं दूसरी ओर से आरोपी चंदन यादव को भी चोट लगी है. पुलिस के अनुसार मारपीट के मामले को लेकर दोनों ओर से आवेदन दिया गया है. मामले को देखा जा रहा है.
लाठीबाडी में बेटे ने ही मां को मारकर सिर फोड़ा
वहीं दूसरी मारपीट के मामले में लाठीबाडी गांव में बड़े बेटे ने ही मां को पीटकर सिर फोड दिया. घायल महिला का नाम राजेशवरी देवी हैं. महिला ने बताया कि पुत्र रविंद्र ठाकुर द्वारा लाठी से मां के सिर पर प्रहार कर दिया गया है. बकरी के मामले में ही सास पतोहू में कहासुनी हुई थी, जिसमें पुत्र ने मां के सिर पर प्रहार कर सिर फोड़ दिया. मां का उपचार सदर अस्पताल में किया गया है. मामले को लेकर महिला ने पुत्र के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है