बंध्याकरण की गयी महिलाओं को किया गया डिस्चार्ज
ऑपरेशन के पश्चात रात्रि में महिलाओं को चिकित्सक की निगरानी में अस्पताल में रखा गया था
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में बंध्याकरण की गयी महिलाओं को बुधवार को डिस्चार्ज किया गया. मालूम हो कि सीएचसी पथरगामा के ओटी में मंगलवार को कुल 18 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया था. चिकित्सक डॉ जेपी भगत द्वारा महिला बंध्याकरण किया गया था. इस संबंध में सीएचसी पथरगामा के एमओआइसी सह चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहन पासवान ने बताया कि सभी महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन अस्पताल में किया गया. बताया कि ऑपरेशन के पश्चात रात्रि में महिलाओं को चिकित्सक की निगरानी में अस्पताल में रखा गया था, जिन्हें बुधवार को आवश्यक दवा देकर डिस्चार्ज कर दिया गया. इस दौरान अस्पताल की एएनएम व स्वास्थ्यकर्मी सहयोग में जुटे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है