21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक के भाई के वाहन को पथरगामा के जमजोरी के पास लाठी-डंडे लेकर युवकों ने रोका

पुलिस के पहुंचने के बाद भागे सभी युवक और सुरक्षित निकाले गये लोग

गोड्डा विधायक अमित मंडल के भाई सुमित कुमार के वाहन को पथरगामा के जमजोरी गांव के पास युवकों ने रोक दिया. युवकों के हाथों में डंडा था. वाहन पर युवकों द्वारा लाठी-डंडे से एक-दो बार प्रहार भी किया गया. युवक व ग्रामीण आक्रोशित थे, इसलिए वाहन पर सवार विधायक के भाई सहित अन्य लोग वाहन में ही सुरक्षित जमे रहे. वहां से पुलिस को सूचना दी गयी, जिसके बाद पथरगामा थाना की पुलिस रेस हो गयी. पुलिस द्वारा तेजी से जमजोरी के समीप पहुंचकर विधायक के वाहन को सुरक्षित निकाला गया. इस बाबत पूछे जाने पर पथरगामा थाना प्रभारी रामसूरत यादव ने बताया कि विधायक के भाई जमजोरी से आगे पथरिया आदि गांव से लौट रहे थे. वे एक फुटबाल टूर्नामेंट कार्यक्रम में पुरस्कार बांटने गये थे. वहां से वापस लौट रहे थे, तभी बात हुई है. पुलिस के पहुंचने पर सभी भाग खड़े हुए. पुलिस ने बताया कि युवक बाइक पर सवार थे. पुलिस को देखते ही सभी निकल गये. पुलिस ने खदेड़ा तो सभी युवक भाग खड़े हुए. विधायक श्री मंडल के भाई सुमित कुमार को थाने में जाकर आवेदन देने को कहा गया है. कहा कि ऐसे तत्व को चिह्नित करने का काम किया जा रहा है. हालांकि विधायक के भाई सुमित कुमार थाना नहीं पहुंचे और सीधे निकल गये. कहा कि दूसरे दिन आवेदन के मामले में देखा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें