स्कूल भवन की मरम्मत के नाम पर हो रही खानापूर्ति, सरकारी राशि का बंदरबांट

एजेंसी कर रहे है मनमानी गुणवत्ता पर उठ रहे हैं सवाल

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 12:36 AM
an image

बसंतराय प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय बसंतराय में 19 लाख रुपये की लागत से स्कूल मरम्मत का काम कराया जा रहा है. इस मरम्मत कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है. क्योंकि मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. साथ ही गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया है. इस मामले को लेकर प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद और जिप सदस्य एहतेशाम उल हक ने नाराजगी जाहिर की है. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में हो रहे मरम्मत कार्य में भारी लापरवाही और अनियमितता बरती जा रही है. संवेदक और विभाग मिलकर सरकारी राशि का बंदरबांट कर रहे हैं. इसमें काफी घटिया निर्माण कार्य हो रहा है और राशि की लूट-खसोट की जा रही है. बता दें कि प्लस टू उच्च विद्यालय बसंतराय में तकरीबन 19 लाख रुपये की भारी भरकम राशि से मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. इसे कार्य एजेंसी एमएस अशोक मंडल द्वारा कराया जा रहा है. कार्य स्थल पर अब तक संवेदक द्वारा बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. कार्य घटिया व गुणवत्ताहीन कराया गया है. दरअसल यह कार्य शिक्षा विभाग नहीं कर रहा है, जबकि यह कार्य शिक्षा विभाग को करना था. स्पष्ट है कि स्कूलों के मरम्मत कार्य में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है. जहां-तहां सीमेंट का लेप चढ़ा कर खाना पूर्ति की जा रही है. प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी काम के प्रति भारी नाराजगी जाहिर की है. समिति के अध्यक्ष मुन्नी देवी, कल्पना देवी, नईमुद्दीन, उज्जवल कुमार, मुख्तार आलम, प्रमोद साह, नकुल पासवान आदि सदस्यों ने जिला उपायुक्त से इसकी जांच कर उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version