मंत्री ने क्षेत्र में 10 करोड़ की लागत से बनने वाली नौ योजनाओं का किया शिलान्यास

क्षेत्र के सड़क से सिंचाई, तालाब से लेकर नहर को दुरुस्त करना हमारा लक्ष्य

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 11:18 PM

सूबे की कृषि व पशुपालन मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के महागामा व हनवारा में करीब 10 करोड़ रुपये की योजना के नौ सड़कों का शिलान्यास किया. श्रीमती पांडेय ने अपने क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करने को लेकर ताबड़तोड़ योजनाओं का शिलान्यास किया. श्रीमती पांडेय ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित सड़को में कोयला मोड़ से साथु गांव तक 62 लाख 85 हजार व बिशनपुर से बदभाड़ा भोजूचक तक 2 करोड़ 5 लाख, नया नगर से कुशमहारा तक 2 करोड़ 2 लाख, अंजना से मालियाचक तक 01 करोड़ 01 लाख से 4 किमी सड़क, मिर्जाचक से दुंदरा तक 01 करोड़ 02 लाख से तीन किमी की सड़क, भरथाचक से अंजना तक दो किमी सड़क राशि एक करोड़ एक लाख, जानकीकित्ता से पथार तक तीन किमी सड़क लागत एक करोड़ तीन लाख से सड़क सुदृद किया जाएगा. वहीं घाट गम्हरिया गांव में गोड्डा-महागामा मुख्यमार्ग के सुंदर मोड़ तक 47 लाख 98 हजार रुपये की राशि से सड़क मरम्मत का कार्य एवं हाट गम्हरिया में ही दाढ़ी घाट से गौरीकित्ता तक 1.50 किमी सड़क राशि 65 लाख 72 हजार से मरम्मत किया जाएगा. मौके पर कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार विकास पर विश्वास करती है. हम लगातार क्षेत्र के विकास पर काम कर रहे हैं. सड़क, सिचाई व कृषि से जुड़े नहर आदि पर ही काम किया जा रहा है. वजह है कि कोरोना खत्म होने के बाद पूरे झारखंड में तेज रफ्तार से चौतरफा विकास हो रहा है. मंत्री ने कहा सड़क निर्माण के लिए यहां के ग्रामीण वर्षों से मांग कर रहे थे. चौमुखी विकास में सड़क की भूमिका अहम हो जाती है. कहा कि जल्द ही नयानगर से हनवारा मोड़ तक सड़क का शिलान्यास किया जाएगा. सड़क की स्वीकृति मिल गयी है. सभी जर्जर सड़कों का निर्माण किया जाएगा. मौके पर जिला परिषद सदस्य नगमा आरा, फिरोज अख्तर विधायक प्रतिनिधि विपिन बिहारी सिंह, नौशाद आलम, मुश्ताक आलम, आलम, साइन आलम, अजमेर आलम, रफीक आलम, अनिरुद्ध यादव, दाऊद आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version